जल सशक्तिकरण में महिलाओं की अहम भूमिका मनेन्द्रगढ़ में हुआ जनसभा का सफल आयोजन

Share

सुरेश मिनोचा
*एमसीबी/ मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवर्षा के राधारमननगर में जल जीवन मिशन के तहत महिला-जन जल जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता ओंकार सिंह, सहायक अभियंता ए. एस. सिदार, एवं उप अभियंता मनमोहन सिंह के आदेशानुसार जिला परियोजना समन्वयक (मॉनिटरिंग) अनिमेष कुमार तिवारी, (ISA) निहाल डिक्सना, एवं (IEC) नवीन कुमार ने भाग लिया।

यह आयोजन प्राथमिक शाला प्रांगण में हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। इस जनसभा में जल बहिनियों, ग्राम जल स्वच्छता समिति एवं गाँव की महिलाओं को जल संरक्षण, स्वच्छ पेयजल की महत्ता, और जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही, महिलाओं के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए उन्हें जल प्रबंधन में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई और ग्रामीणों को जल संरक्षण व स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।

इस अभियान के माध्यम से जल सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति लोगों में चेतना बढ़ाने का प्रयास किया गया ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *