‘‘न्यू लाईफ‘‘ में मना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Share

सुरेश मिनोचा
बैकंठपुरः- ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, बैकुंठपुर में नर्सिंग छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन महिलाओं की समाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों का सम्मान करने का उत्सव मनाया जाता है। यह दिन लैंगिक समानता की वकालत करने के लिए और महिलाओं के समान अधिकार, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दुव्र्यवहार और प्रजनन अधिकारों जैसे जरूरी विषयों पर केंद्रित है। इस वर्ष का थीमः- ‘‘एक्सलरेट एक्षन‘‘ रखी गई है जिसका मतलब है- लैंगिक समानता के लिए शीघ्र और निर्णायक कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर देती है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वंदना जायसवाल ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड ऐजुकेशन सोसायटी के सचिव उपस्थित थी एवं कार्यक्रम का आयोजन समस्त शिक्षकों के द्वारा प्राचार्य डाॅ0 अंजना सैमुएल के मार्गदर्शन में किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *