नगर पालिका निगम चिरमिरीगार्बेज फ्री सिटी और ओडीएफ प्लस पर दिया जायेगा विशेष जोर…राम नरेश राय

Share

सुरेश मिनोचा

*एमसीबी/देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महाअभियान स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना को पूरा करते छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर राम नरेश राय ने स्वच्छता सर्वेक्षण गार्बेज फ्री सिटी और ओडीएफ प्लस को पूरा करने की दिशा में शनिवार को महापौर स्वयं नगर निगम आयुक्त राम प्रसाद आचला के साथ स्वच्छता टीम की उपस्थिति में शहर के शहीद राजेश पटेल स्मारक चौक, डोमनहिल एसएलआरएम सेंटर एवं हल्दीबाड़ी में साफ़-सफ़ाई, शहर सौंदर्यकरण सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान महापौर राम नरेश राय ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने नगर में साफ़-सफाई बनाए रखें, उन्होंने बताया कि नगर के नागरिकों को मूलभूत समस्याओं व उनकी आवश्यकताओ को निराकृत करने की दिशा में हमारी सरकार संकल्पित है। शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने की दिशा में शहर को एक अलग पहचान मिलेगी। इस दौरान नगर निगम के पार्षद मनोज डे, नरेन्द्र कुमार साहू, चंदन गुप्ता, नगर निगम के स्वच्छता अधिकारी उमेश तिवारी, ज़िला समन्वयक प्रवीण सिंह व अन्य मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *