भरतपुर पंचायत चुनाव की निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

Share

सुरेश मिनोचा

एमसीबी/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार एमसीबी जिला में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के सफल संचालन के लिए जनपद पंचायत भरतपुर, विकासखंड भरतपुर की तृतीय चरण चुनाव प्रक्रिया के लिए आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 23 फरवरी 2025 को होने वाले पंचायत चुनाव के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

भरतपुर क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया के प्रभावी संचालन के लिए प्रशासन ने अधिकारियों की तैनाती कर दी है। जिसमें भरतपुर विकासखंड में कर्मचंद्र जाटवर (तहसीलदार केल्हारी) को ग्राम पंचायत माड़ीसरई, राजेश जैन (एस.बी.एम.) को ग्राम पंचायत चिडौला, सुश्री सतरूपा साहू (तहसीलदार, भरतपुर) को ग्राम पंचायत देवगढ़, प्रवीण भगत (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, भरतपुर) को ग्राम पंचायत नौढिया, शशि शेखर मिश्रा (तहसीलदार, खड़गवां) को ग्राम पंचायत भरतपुर, ओमकार सिंह (कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) को ग्राम पंचायत बरहोरी, सुश्री श्रुति धुर्वे (तहसीलदार नागपुर) को ग्राम पंचायत बहरासी,डाॅ.पुष्पेंद्र सोनी (डी.पी.एम. स्वास्थ्य विभाग) को ग्राम पंचायत मोहनटोला, एम.एस. नागरे (अनुविभागीय अधिकारी, एन.एच.) को ग्राम पंचायत चुटकी, रूपेश बंजारे (जनपद सी.ई.ओ., खडगवां) को ग्राम पंचायत कुवांरपुर, यादवेन्द्र कैवर्त (तहसीलदार, मनेन्द्रगढ़) को ग्राम पंचायत रामगढ़, लिंगराज सिदार (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ) को ग्राम पंचायत घाघरा, रितेश पाटीदार (NRLM) को ग्राम पंचायत खमरौध, निशांत कुमार अग्रवाल (जिला आयुष अधिकारी, मनेन्द्रगढ़) को ग्राम पंचायत च्यूल, नीरजकांत तिवारी (तहसीलदार, कोटाडोल) को ग्राम पंचायत कोटाडोल, महेन्द्र कुमार साहू (नायब तहसीलदार) को ग्राम पंचायत देवगढ़खोह, अजय सिंह राठौर (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, भरतपुर) को ग्राम पंचायत बड़गांवकला, प्रीतेश सिंह राजपूत (डिप्टी कलेक्टर, मनेन्द्रगढ़) को ग्राम पंचायत कमर्जी, बृजेन्द्र सारथी (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, चिरमिरी) को ग्राम पंचायत चांटी,शुभम बंसल (महिला बाल विकास अधिकारी) को ग्राम पंचायत जमथान और जतिन देवांगन (खाद्य ऑफिसर) को ग्राम पंचायत देवसिल/कटवार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।
सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मतदान दलों के साथ घनिष्ठ समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करें ताकि किसी भी परिस्थिति में त्वरित निर्णय लिया जा सके। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *