खड़गवां पंचायत निर्वाचन 2025 ममता सिंह और प्रिया बनीं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य

Share

सुरेश मिनोचा
एमसीबी/जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार और रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में 19 फरवरी 2025 को खड़गवां जनपद पंचायत में पंचायत निर्वाचन के तहत मतदान और मतगणना की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

मतगणना के परिणामस्वरूप निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 (देवाडांड) से ममता सिंह ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेणुका जगदीश सिंह मोरपच्ची को हराकर जिला पंचायत सदस्य पद पर जीत दर्ज की। वहीं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 (खड़गवां) से प्रिया ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सोनवती को मात देकर विजय हासिल की। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मतगणना और सारणीकरण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट परिसर, चैनपुर में संपन्न हुई। इसके उपरांत, रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम शर्मा द्वारा निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *