द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी को, 148 मतदान केंद्रों पर डाले जाऐंगे वोट

Share

सुरेश मिनोचा
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी 2025 को संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार और रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संचालित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में कुल 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 65,274 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 33,293 महिला और 31,981 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, आवागमन के रूट का सत्यापन और वल्नरेबिलिटी मैपिंग की कार्रवाई को भी पूरा कर लिया गया है।

इसके साथ ही मतदान दलों पर प्रभावी नियंत्रण और पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के लिए विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में घाघरा, केल्हारी, डुगला, कछौड़, मुसरा, बिहारपुर, कठौतिया, घुटरा, नागपुर, बरबसपुर, सरभोका, सिरौली, बंजी, लालपुर तथा भौंता को मिलाकर कुल 15 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, जिससे मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *