कलेक्टर ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया दौरा, उचित मूल्यों की दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण, स्कूली बच्चों से पढ़ाई के बारे में ली जानकारी, बढ़ाया आत्मविश्वास

Share

सुरेश मिनोचा

कोरिया /कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी आगामी 23 फरवरी को बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन 2025 को मद्देनजर रखते हुए पटना तहसील अंतर्गत ग्राम डुमरिया एवं रनई के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि मतदान तिथि में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़ें।


कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी अचानक रनई स्थित उचित मूल्य दुकान पहुंचीं व व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने दुकान संचालक को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को सही समय पर राशन वितरण करें, नियमित रूप से दुकान खोले और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।


कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने प्राथमिक स्कूल डुमरिया पहुंचकर छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली उन्होंने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए कहा कि पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षा की तैयारी करें और समय पर भोजन और भरपूर नींद भी लें। इस दौरान अपर कलेक्टर अरूण कुमार मरकाम, तहसीलदार प्रतीक जायसवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *