प्रधानमंत्री आवास योजना से सपना हो रहा साकार, जीवन में आ रहा है बड़ा बदलाव सफलता की कहानी

Share

एमसीबी/ केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश में तेजी से होता नज़र आ रहा है। योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को इसका पुरजोर लाभ मिल रहा है। योजना के तहत कलेक्टर एमसीबी एवं प्रशासक नगर निगम चिरमिरी डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन तथा नगर निगम के आयुक्त रामप्रसाद आचला योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में चिरमिरी के वार्ड क्रमांक- 06 स्वामी दयानंद वार्ड की निवासी जेगेशिया बाई ने बताया कि वह गरीब परिवार में दो बच्चों के साथ अपना जीवन-यापन बहुत ही मुश्किल से करती थी। उनका कच्चा मकान होने के कारण बारिश के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जेगेशिया बाई के पास कोई रोजगार भी नहीं है। वे मजदूरी का काम करके अपने 02 बच्चों का भरण-पोषण करती है। हितग्राही जेगेशिया बाई ने बताया कि पड़ोसियों की मदद से नगर निगम चिरमिरी में प्रधानमंत्री आवास हेतु उन्होंने आवेदन किया। कुछ ही दिनों में उनका आवेदन स्वीकृत हो गया और 06 माह के भीतर उन्हें पक्का मकान सरकार के द्वारा प्रदान किया गया। जेगेशिया बाई ने बताया कि मैं गरीब और लाचार परिवार से हूं। पक्का मकान बनाने हेतु मेरे पास आमदनी नहीं है, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया गया। जिससे मेरे जीवन में एक बड़ा बदलाव आया। उन्होंने केंद्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हृदय से आभार प्रकट किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले हितग्राहियों का सपना साकार होते नज़र आ रहा है, और जीवन में एक नया बदलाव भी आ रहा है। नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त लगातार योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निगरानी रखें हुए है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *