सुरेश मिनोचा
एमसीबी -नगरीय निकाय चुनाव में कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया,मतदान केंद्र क्रमांक 23 में बूथ मशीन बंद होने की मिली थी शिकायत,बुथ मशीनों में समस्या आने पर तत्काल कलेक्टर और एसपी ने पहुंचकर बुथ मशीनों का निरीक्षण किया आवश्यक निर्देश दिए,
जिले में मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ लगी हुई है,
सुबह से ही कतार में लगकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 छत्तीसगढ़ राज्य आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगरीय निकायों में आज मतदान किया जा रहा है। जिले में स्थित सभी नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों में मतदान सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो गया। नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के 22 वार्ड, नगर निगम चिरमिरी 40, नगरपंचायत झगराखांण्ड 15, खोंगापानी 15,लेदरी 15, जनकपुर 15 वार्ड के सभी मतदान केन्द्रों सहित बूथों में मतदाता सुबह से ही कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। मतदान केन्द्रों में युवा मतदाताओं के अलावा महिला, वृद्ध और निःशक्तजनों ने भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


आज सुबह आठ बजे से जिले के सभी पोलिंग बूथों में एक साथ मतदान शुरू हो गया, जहां मतदान अधिकारीयों ने क्रमशः उपस्थित मतदाताओं के दस्तावेज का परीक्षण कर ईव्हीएम मशीन के जरिए मतदान कराया।

ईव्हीएम मशीन में अध्यक्ष और पार्षद के लिए वोट करते समय दो बार बटन दबाया जा रहा है। इससे शीघ्रता से वोटिंग सम्पन्न हो रही है।
आज अपराह्न 2 बजे की स्थिति में नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में 45.57%प्रतिशत,नगर निगम चिरमिरी में 44.37 प्रतिशत, नगर पंचायत झगराखांण्ड में 60.72 प्रतिशत,लेदरी में 57.91प्रतिशत, खोंगापानी में 47.88 प्रतिशत, जनकपुर में62.73 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं मतदान केन्द्रों में पुलिसकर्मियों ने भी बुजुर्गों सहित विकलांग मतदाताओं को बुथ के अंदर लाने व बाहर छोड़ने में अपनी भूमिका निभाई।




