ग्राम पंचायत कर्रा में परिवर्तन की लहर, संकटमोचन चौबे को मिल रहा जनसमर्थन

Share

रतनपुर – ग्राम पंचायत कर्रा में इस बार सरपंच चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे गांव में बस एक ही नाम चर्चा में है. संकटमोचन चौबे! मिलनसार सक्रिय, संवेदनशील और हमेशा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने वाले सुख दुख के साथी युवा सामाजिक कार्यकर्ता को युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

संकटमोचन चौबे के प्रचार अभियान ने गांव में नया जोश भर दिया है। उनकी टीम हर घर संपर्क अभियान के तहत लगातार ग्रामवासियों से संवाद कर रही है।
लोग उनके व्यक्तिगत स्वभाव अपनत्व की भाव सामाजिक कार्य और गांव को अच्छे विकास की ओर ले जाने की युवा सोच से प्रभावित होकर उनके समर्थन में आगे आ रहे हैं।
अब पूरे गांव की नजर 23 फरवरी 2025 को होने वाले मतदान पर टिकी है। देखना होगा कि क्या कर्रा की जनता इस बार विकास और बदलाव के लिए संकटमोचन चौबे को अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनती है या चुनावी मुकाबले में कोई नया मोड़ आता है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *