बैकुंठपुर कोरिया – भारतीय जनता पार्टी कोरिया जिले के जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ता बिपिन बिहारी जायसवाल का भाजपा से प्राथमिक सदस्यता समाप्त करते हुए उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया है । जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के हवाले से जारी आदेश में
बैकुण्ठपुर मंडल के विपिन बिहारी जायसवाल द्वारा पार्टी एवं पार्टी पदाधिकारियों के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी व आचरण करने एवं अनुशासनहीनता करने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विपिन बिहारी जायसवाल की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर निष्कासन किया जाता है ।

बताया गया । जिला अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया की पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अभद्र भाषाओं का उपयोग और पार्टी की मर्यादा के विपरीत किसी भी पुनरावृत्ति को सहन नहीं किया जाएगा और कार्रवाई आगे भी होती रहेगी ।