सजल भट्टाचार्य ने चिरमिरी जिला अस्पताल में, सीटी स्कैन, एम आर आई मशीन लगाने की करी मांग।

Share

फारुखअहमद

चिरमिरी/नवगठित जिला एम.सी.बी. का एक मात्र नगर पालिक निगम, चिरिमिरी में इस जिले का अस्थाई जिला अस्पताल राज्य सरकार के द्वारा स्थापित किया गया है। साथ ही आने वाले समय में इसी नगर पालिक निगम, चिरिमिरी में स्थाई जिला अस्पताल का भी निर्माण किया जाना है।
नगर निगम, चिरिमरी का एक मात्र जिला अस्पताल में जो कि आस-पास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से इलाज हेतु मरीजो का आना जाना लगा रहता है। साथ ही आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होने के कारण लोगो को इलाज हेतु इसी जिला अस्पताल चिरिमरी का ही रूख करना पड़ता है। जिस कारण इस जिला अस्पताल में आस पास के क्षेत्रो से आए मरीजो की भीड़ का ताता लगा रहता है। हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्याधिक कमी हैं। विशेषकर उन्नत चिकित्सा उपकरणों जैसे सीटी स्कैन एवं एम. आर.आई की अनुपलब्धता के कारण क्षेत्र के लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।


नगर पालिक निगम, चिरमिरी एक कोयांचल क्षेत्र है। विगत 60,70 वर्षों से कोल इण्डिया की एक सरकारी स्वामित्व वाली कम्पनी (एस.ई.सी.एल) के द्वारा आज पर्यन्त तक कोयला खनन का कार्य जारी है। प्रति वर्ष हजारों, लाखों टन कोयले का उत्पादन इस चिरिमिरी क्षेत्र से किया जा रहा हैं। परन्तु अफसोस के साथ मुझे ये कहना पड़ रहा हैं कि देश को हजारों, लाखों टन कोयला देने वाला क्षेत्र आज पर्यन्त तक स्वास्थ्य सेवाओं की मुलभुत सुविधा के आभाव से गुजर रहा है। इस क्षेत्र के मरीजों को सीटी स्कैन एवं एम.आर.आई कराने हेतु 100 से 200 कि.मी. की यात्रा तय करनी पड़ती हैं। क्षेत्र के मरीजो को यात्रा की परेशानी के साथ साथ यात्रा मे हो रही आर्थिक व्यय का भी बोझ उठाना पड़ता है। बड़े दुख के साथ ये कहना पड़ता है कि भारत देश के अनेक शहरों एवं गावं को आपने कोयले के बिजली से रौशन करने वाला चिरिमिरी क्षेत्र, साथ ही अपने ही कोयले की लाखों करोड़ो की रायल्टी अर्जित करने वाला क्षेत्र कई वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं की मुलभूत समस्याओं के अंधेरो में रोशनी की एक किरण के लिए जुझ रहा हैं। एस.ई.सी.एल. द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व सी.एस.आर. मद के अंतर्गत सामुदायिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए, मै आपसे अनुरोध करता हु कि हमारे चिरमिरी क्षेत्र के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन एवं एम.आर.आई मशीन की स्थापना हेतु सी.एस.आर. मद से वित्तिय सहायता प्रदान की जाए। इन उन्नत मशीनों की स्थापना से स्थानीय समुदाय, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, का सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त होंगी, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा। मेरा सुझाव है कि यह सुविधा जिला अस्पताल में स्थापित की जा सकती है। जो क्षेत्र की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से लाभाविन्त करेगा। जिला अस्पताल में इन चिकित्सा उपकरणों के स्थापित करने हेतु आवश्यक जानकारी, सहयोग और समन्वय प्रदान करने के लिए मैं सदैव तत्पर हूँ।
गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए सी.एस.आर. मद के अंतर्गत सीटी स्कैन एवं एम.आर.आई मशीन स्थापित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएँ। इससे न केवल क्षेत्र की जनता को लाभ होगा, बल्कि यह एस.ई.सी.एल. की समाजिक प्रतिबद्वता को और सुद्ध करेगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *