मनेंद्रगढ़/ लिटिल मिलेनियम व अलास्का पब्लिक स्कूल में ग्रीन डे का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को हरे रंग के गुब्बारों, पेड़-पौधों और हरित सजावट से सुंदर ढंग से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण प्रकृति की सुंदरता से भर उठा।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पेड़, पौधे, फूल, हरी सब्ज़ियाँ और फलों की वेशभूषा पहनकर रैंप वॉक करके अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। बच्चों ने हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सुंदर पोस्टर, ड्राइंग और स्लोगन भी तैयार किए। बच्चों के चेहरे पर हरियाली की थीम ने एक नई मुस्कान भर दी। शिक्षकों ने बच्चों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में समझाया और बताया कि किस प्रकार हम सब मिलकर पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियाँ भी हुईं। कुछ बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर कविताएँ सुनाईं, तो कुछ ने पेड़ काटने के दुष्परिणामों को दर्शाया।

विद्यालय के संचालक मो. फिरोज ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा कि हमें अपनी धरती को हरा-भरा रखने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। बच्चों को समझाया गया कि जितना अधिक हम पेड़ लगाएंगे, उतनी ही स्वच्छ हवा और सुंदर प्रकृति हमें मिलेगी। ग्रीन डे जैसे आयोजन न केवल बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाते हैं बल्कि उन्हें प्रकृति से जुड़ने और उसकी रक्षा करने की प्रेरणा भी देते हैं।

कार्यक्रम का समापन विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया कक्षा प्लेग्रुप के विजेता रहे काशवी अग्रवाल, ऋषित राजपूत, रियांश गुप्ता। नर्सरी कक्षा के विजेता रहे मेहरांश सिंह छाबड़ा, दृष्टि रामपुरिया, युवंश केवट, लविश् शरणं, मिश्री कृष, लक्ष्य लकड़ा। कक्षा केजी 1 के विजेता रहे पृथ्विश् वैभव, प्रनिका पांडे, मयरा भारद्वाज। कक्षा केजी 2 के विजेता रहे वेदांश शर्मा, गुरवानी कौर, तनिष्क जैन। कक्षा 1 के विजेता रहे जेवी साय पैंकरा, विपुल चन्द्राकार, उम्में एमन हसन। कक्षा 2 के विजेता रहे पृथ्वीराज विकास बाबर,आइज़ा परवीन, युवाक्षी सिंह। कक्षा 3 और 4 के विजेता रहे समर्थ दुआ, विद्युत जायसवाल, सुभद्रा सोनी।

इस तरह विद्यालय ने ग्रीन डे मनाकर एक सुंदर संदेश दिया कि हरित वातावरण ही खुशहाल जीवन का आधार है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के संचालक मो. फिरोज, रूहीन मंसूरी व उनकी सहायक टीम इलियास खान, ऋचा अग्रवाल, स्मृति गुप्ता, निशि विश्वकर्मा, रोहिणी फर्कसे, नेहा यादव, तसलीम बानो, तेजस्वनी नामदेव, नंदिनी, श्रद्धा, खुशी, अनामिका, आयशा, तिषा, अफीफा, रेखा, जागृति सहायक कर्मी उमा, शांति, सुशीला सभी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।