शाला प्रवेश उत्सव एवं विद्यालय पत्रिका “सृजन ” का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न

Share

सुरेश मिनोचा
चिरमिरी- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती इंदु पनेरिया अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति , विशिष्ट अतिथि श्रीमती बिंदु यादव पार्षद एवं श्रीमती मालती काशीपुरी की गरिमामयी उपस्थिति थी ।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का रोली-चंदन से तिलक कर स्वागत किया गया ,विद्यार्थियों को पुस्तक वितरित की गईं एवं मिठाई बांटी गई। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं प्राचार्य महोदय ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधनों से विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दिये ।इसके पश्चात विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “सृजन” सत्र 2024-25 का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी ने पत्रिका की समस्त सामग्री की सराहना किए और विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती इन्दू पनेरिया ने अपने सारगर्भित उद्बबोधन में विधालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर सभी शिक्षकों एवम छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उत्साहवर्द्धन किया उन्होंने कहा कि वार्षिक पत्रिका “सृजन ” के माध्यम से बच्चों में रचनात्मक क्षमता का सम्पूर्ण विकास किया गया है एवम पत्रिका के द्वारा विधालय के समस्त क्रियाकलाप को सशक्त ढंग से प्रस्तुति किया गया है जो प्रसंशनीय है ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *