मनेन्द्रगढ़ में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, ‘मिशन शक्ति’ के तहत हुआ आयोजन

Share

सुरेश मिनोचा
*एमसीबी/छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति हब’ के अंतर्गत ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत मनेन्द्रगढ़ में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (शिक्षा विभाग) एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (टी) मनेन्द्रगढ़ में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय की सभी छात्राओं ने भाग लिया। उन्हें आत्मरक्षा के विभिन्न व्यावहारिक गुण सिखाए गए, जिससे वे विपरीत परिस्थितियों में खुद की रक्षा कर सकें और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ सकें।

प्रशिक्षण का नेतृत्व मास्टर ट्रेनर प्रभावती ने किया। कार्यक्रम के दौरान शालाओं के प्राचार्य सतेन्द्र कुमार सिंह, उदय मिश्रा, प्रभारी प्राचार्य अर्चना वैष्णव, खेल शिक्षक सुमित कुमार जायसवाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी आर. के. खाती एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी शुभम बंसल के निर्देशन में किया गया। मिशन शक्ति हब की जिला मिशन समन्वयक तारा कुशवाहा एवं जेंडर विशेषज्ञ शैलजा गुप्ता ने संपूर्ण आयोजन को समन्वित रूप से संपन्न कराया। छात्राओं ने प्रशिक्षण के बाद इसे बेहद उपयोगी बताया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हैं। यह पहल निश्चित रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में एक मजबूत कदम सिद्ध हो रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *