जिले में शिशु संरक्षण माह मनाया जायेगा 21 जनवरी से 21 फरवरी तक

Share

जिले में शिशु संरक्षण माह मनाया जायेगा 21 जनवरी से 21 फरवरी तक,

सुरेश मिनोचा-

एमसीबी -कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 के अंतर्गत माह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय अंतर विभागीय बैठक आयोजित की गई।

कलेक्टर वेंकट ने कार्यक्रम की तैयारियों, अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों सहित अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम सफल संचालन के लिए सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, सुपरवाइजर को कार्यक्रम की गतिविधियां, रूपरेखा, फॉर्मेट मॉनिटरिंग, एप्प सहित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि शिशु संरक्षण माह साल में दो बार मनाया जाता है। जिसमें शून्य से 5 साल के सभी बच्चों की देखभाल की जाती है। जिससे नवजात मृत्यु दर में कमी आयी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. सिंह ने बताया कि जिला अंतर्गत शिशु संरक्षण माह के सूक्ष्म कार्य योजना के तहत 904 सत्र सुबह 9ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजन किया जायेगा। जिसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के कुल 34919 बच्चों को विटामिन ए-अनुपूरक का लाम मिलेगा। साथ ही जिले में 6 माह से 5 वर्ष के 36973 बच्चों को आइएफए सिरप दी जायेगी। जिससे बच्चों को गंभीर रक्ताल्पता की कमी को दूर किया जायेगा। गर्भवती एवं शिशुवती माताओं की जांच, टिटनेस टाक्साइड का टीकाकरण, बच्चों में गंभीर कुपोषणता एवं रक्त अल्पता की पहचान एवं स्क्रीनिंग कर उपचार दिया जायेगा। प्रसव पश्चात स्तनपान हेतु प्रचार-प्रसार, 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत नागपुर के अन्तर्गत ग्राम लोहारी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को विटामिन “ए“ सिरप पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेन्द्र सोनी, अवनीश पाण्डेय (सा.नोडल) संस्था प्रभारी राहुल मिश्रा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *