राज्य अलंकरण में जिले से स्काउट महेश एवम गाइड वंदना शर्मा शामिल हुए
एम सी बी :- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में राजभवन के दरबार हॉल में भारत स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य संघ का राज्यस्तरीय राज्यपाल पुरस्कार सह अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में राज्यपाल श्री डेका ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर, एवं स्काउट-गाइड को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जिसमें एम सी बी जिले के गाइड हंसनी शासकीय हाई स्कूल दुबछोला को उत्कृष्ट गाइड का प्रमाण पत्र एवम दस हजार रु की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही वर्ष 2023-24 एवम 2024-25 के राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा में जिला एम सी बी के सफल 32 स्काउट्स एवम 13 गाइड्स को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl

जिसे जिले के प्रतिनिधि के रूप में गाइड वंदना शर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरमिरी एवम स्काउट महेश शासकीय हाई स्कूल दुबछोला राज्यपाल महोदय के करकमलों से प्राप्त कर सम्मानित हुए।

राज्यपाल महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या को देखते हुए प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी सबसे बड़ी जवाबदारी है। स्काउट्स एवं गाइड्स को इसमें अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी से एक पेड़ मां के नाम पर लगाने और दोस्तों एवं परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा।

श्री डेका ने सम्मान प्राप्त होने पर स्काउट्स एवं गाइड्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अपने आदर्श वाक्य ‘‘तैयार ‘‘ के अनुरूप हमेशा अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी के साथ देश और समाज की मदद हेतु तत्पर रहते हैं साथ ही इन उपलब्धियों के लिए राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल और राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव को बधाई दी। समारोह में जिला प्रभारी के रूप में जिला सचिव अशोक साहू शामिल हुए।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने इस गरिमामय समारोह में स्वागत उद्बोधन के साथ महामहिम एवम उपस्थित सभी अधिकारी एवम पदाधिकारियों का अभिनंदन किया ।मंच संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने किया। कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर प्रसन्ना, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी एवं राज्य के अन्य पदाधिकारी गण राज्य संगठन आयुक्त स्काउट एवम गाइड विजय यादव एवम शिवानी गणवीर,राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सरिता पांडेय उपस्थित थे। जिले के इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट अजय मिश्रा,जिला मुख्य आयुक्त एम सी बी राजकुमार गुप्ता व जिला आयुक्त (गाइड ) रश्मिरानी गुप्ता ,जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवम गाइड दान बहादुर सिंह एवम सोनम कश्यप तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवम गाइड शान्तनु कुर्रे एवम सुचिता टोप्पो ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं साथ ही विद्यालय परिवार शासकीय हाई स्कूल दुबछोला, शा कन्या उ मा विद्यालय चिरमिरी, शा उ मा विद्यालय नागपुर,शा उ मा विद्यालय उधनापुर, न्यू लाइफ इंग्लिश मीडियम स्कूल जनकपुर,सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल तेन्दुडाँड़ झगराखांड के प्राचार्यो एवं उनके मार्गदर्शक सक्रिय यूनिट लीडर्स शान्तनु कुर्रे,डेगमन राजवाड़े, संतोष यादव,पवन तिवारी,गेंदलाल गोवल ,जेरमिना एक्का एवम अंजू तिग्गा को बधाई प्रेषित किये।। वहीं जिले की इस उपलब्धि से पालकों एवम जिला एवम विकास खंड संघ के पदाधिकारियों सहित सभी यूनिट लीडर्स गौरवान्वित एवम हर्षित है।