चिरमिरी -सीबीएसई द्वारा दिनांक 13 मई, 2025 को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल चिरमिरी के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा दसवीं में प्रियांश अग्रवाल 98.6% अंक प्राप्त कर प्रथम,

अनन्या सिंह 97.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय

तथा मेहुल ने 97.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा दसवीं में विद्यालय के 70 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए और विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। संस्कृत में 10, गणित में 2, तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय में 5 विद्यार्थियों ने 100 में 100 अंक प्राप्त किया। विद्यालय का औसतांक 75.35 प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में 13 विद्यार्थियों ने 90% और उससे ज्यादा अंक प्राप्त किये।
कक्षा 12वीं में 47 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 23 विद्यार्थी विज्ञान वर्ग एवं 24 विद्यार्थी वाणिज्य वर्ग के थे। कक्षा 12वीं का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में 7 विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक अर्जित किया। कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में साक्षी अग्रवाल ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान मनोदीप दास 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा श्रेयांश विश्वकर्मा ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य वर्ग में आदर्श गुप्ता ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अंशिका जैन 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा श्रुति राय ने 92.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं का औसतांक 75.91 प्रतिशत रहा।
विद्यालय के चेयरमैन एवं मुख्य महा प्रबंधक एसईसीएल, चिरिमिरी क्षेत्र श्री अशोक कुमार, मुख्य महा प्रबंधक एसईसीएल, तथा प्राचार्य श्री एस. के. पांडे ने समस्त विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ उन्होंने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बधाई दी।