एम सी बी/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ०सोमनाथ यादव के निर्देशन पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 75 वीं वर्षगांठ हीरक जयंती पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में एक साथ स्काउट गाइड द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

इस पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण पर संदेश जन जन तक पहुंचाने हेतु जिला स्तरीय साईकिल रैली का आयोजन शैलेन्द्र मिश्रा राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के नेतृत्व में दुबछोला चौक से अखराडांड स्कूल तक आयोजित किया गया। शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन में बताया कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग का असर छत्तीसगढ़ में भी परिलक्षित हो रहा है। यदि हम सब जागरूक नहीं हुए तो आने वाला कल हम सब के लिए अत्यंत भयावह होगा। वर्तमान में हम सब 20 रुपए लीटर पानी पी रहे है, जल संरक्षण पर हमारी नजर न रही तो आने वाला समय पानी का मूल्य पेट्रोल की कीमत से भी ज्यादा हो सकता है।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के जिला आयुक्त
अजय मिश्रा के मार्गदर्शन में, सरपंच दुबछोला हरि सिंह के मुख्य आतिथ्य , विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानपाठक राम प्रसाद शांडिल्य ,प्रभारी प्राचार्य दुबछोला विजेंद्र सिंह की ग़रिमामयी उपस्थिति में सरपंच द्वारा साईकिल रैली को झंडा दिखाते हुए किया गया ।
स्काउट गाइड, स्काउटर गाइडर हर्ष के साथ पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण पर नारा लगाते हुए साईकिल रैली में भाग लिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच दुबछोला हरि सिंह ने रैली को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर संभव स्काउट गाइड मूवमेंट को मदद करने का आश्वासन दिया।

इस रैली में रैली संयोजक जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांतनु कुर्रे व प्रतिभागी जिला संगठन आयुक्त दान बहादुर सिंह, विकास खण्ड सचिव जितेंद्र सिंह,स्काउटर जीवन टोप्पो ,विजय यादव,के०प्रफुल्ल रेड्डी गाइडर श्रीमती अंजू महंत एवं जिले के स्काउट गाइड बड़े संख्या में अपनी सहभागिता दी।