विद्यालयों में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई

Share

एक प्रधानपाठक निलंबित, तीन शिक्षकों को नोटिस

कोरिया-‘सुशासन तिहार 2025’ के तहत जिले के शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया द्वारा सोनहत विकासखण्ड के शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही एवं अनियमितताएं सामने आने पर एक प्रभारी प्रधानपाठक को निलंबित किया गया जबकि तीन अन्य शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।

शासकीय प्राथमिक शाला टिकरापारा, किशोरी में पदस्थ प्रभारी प्रधानपाठक विक्रम सिंह निरीक्षण के समय बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय पाई गई , बच्चों का शैक्षणिक स्तर निम्न, साफ-सफाई का अभाव, शिक्षण सामग्री का अभाव तथा आवश्यक अभिलेख जैसे परीक्षाफल पंजी और रोकड़-बही भी उपलब्ध नहीं थी।ग्रामवासियों ने शिकायत की कि प्रधानपाठक शराब के आदी हैं। इसे गंभीर कदाचरण मानते हुए प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनका मुख्यालय अब विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सोनहत कार्यालय निर्धारित किया गया है। निरीक्षण के दौरान अन्य शिक्षकों की लापरवाही भी उजागर हुई। उमेश पैकरा, सहायक शिक्षक, टिकरापारा विद्यालय की दुर्व्यवस्था व बच्चों की शैक्षणिक स्थिति खराब होने पर नोटिस जारी की गई। शिव शंकर केवलवंशी, प्रधानपाठक, पूर्व माध्यमिक शाला कचोहर तथा राजू कुमार, प्रभारी प्रधानपाठक, प्राथमिक शाला कचोहर को समय से पूर्व शाला बंद करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने स्पष्ट किया कि आगे भी विद्यालयों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा। शिक्षा में लापरवाही बरतने वाले किसी भी शिक्षक को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर नियमानुसार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *