सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा

Share

जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत

बैकुंठपुर कोरिया/बैकुंठपुर के शर्मा अस्पताल में करोना से सुनील तिवारी की मौत के मामले में कोरिया कलेक्टर के द्वारा कार्रवाई करने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग से अभिमत मांगा गया है। इस सबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि जल्द ही विभाग अपना अभिमत देकर फाइल कोरिया कलेक्टर को सौंप देगा।

गौरतलब हो कि बैकुंठपुर निवासी सुनिल तिवारी की मौत के मामले में जाच के उपरान्त कार्यवाई नही होने मामले में कलेक्टर कार्यालय ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सुनील तिवारी की मृत्यु की घटना की जिला प्रशासन द्धारा कार्यवाई करने से पूर्व अभिमत मांगा है।

इससे पूर्व बैकुंठपुर के महलपारा स्थित शर्मा अस्पताल के जांच के मामले में कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के दखल के बाद दबी फाइल खोली और जांच रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को सौपा गया। जिला प्रशासन ने अस्पताल पर कार्यवाई के लिए बार फिर अभिमत के नाम पर गेंद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पाले में डाल दिया गया है।

अस्पताल पर ये हैं आरोप

शासन के अनुमति नहीं होने के बावजूद करोना पॉजिटिव मरीज को पहले अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज भी शुरू कर दिया। इसी चक्कर में बैकुंठपुर जूनापारा निवासी मरीज सुनील तिवारी की मौत हो गई थी। जिस पर तत्कालीन कोरिया कलेक्टर ने महामारी नियमों के उल्लंघन एवं शासन से अनुमति न होने के बावजूद भी इलाज एवं इलाज के दौरान हुई मौत में मामले में अस्पताल की जांच कराया। जिस जांच में अस्पताल के खिलाफ कई गंभीर अनियमित निकाल कर बाहर आई एवं जिस पर तत्कालीन जांच टीम ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज करने की अनुशंसा भी कर दिया। बाद में मामले को दबा दिया गया जिस पर कार्यवाई न होने की शिकायत के बाद दोबारा जाच कराने के आदेश दिये गये थे।

जल्द ही विभाग अपना अभिमत देकर फाइल कोरिया कलेक्टर को सौंप दिया जायेगा।

डॉ. प्रशांत सिंह- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरिया


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *