स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, चिरमिरी में क्लब प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न

Share

सुरेश मिनोचा

चिरमिरी– स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, चिरमिरी में संस्था में संचालित विभिन्न क्लब प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकांत पटेल ( अप्रवासी भारतीय ) चैयरमैन के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवम बी.एड. थे ।

मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के प्राचार्य डॉ. डी.के. उपाध्याय के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस क्लब प्रदर्शनी में चार प्रमुख क्लबों – इको क्लब, अंग्रेजी क्लब, साइंस क्लब, और मैथ्स क्लब के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रत्येक क्लब के छात्रों ने अपने-अपने विषयों से संबंधित रोचक मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिनका मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अवलोकन किया। इको क्लब के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और स्वच्छता पर आधारित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। उन्होंने प्लास्टिक कचरे के पुनः उपयोग, वर्षा जल संचयन और जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से समझाया। अंग्रेजी क्लब के छात्रों ने भाषा की महत्ता को दर्शाने के लिए कहानी लेखन, कविता पाठ और संवाद प्रस्तुत किए। उन्होंने अंग्रेजी भाषा को सरल और रोचक तरीके से सीखने के लिए कई इंटरैक्टिव गतिविधियों का प्रदर्शन किया।


साइंस क्लब के बच्चों ने विज्ञान और नवाचार से जुड़े अद्भुत मॉडल प्रस्तुत किए। सौर ऊर्जा से चलने वाली गाड़ी, जल से बिजली बनाने की तकनीक और न्यूटन के गति नियमों पर आधारित प्रयोगों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। मैथ्स क्लब में गणित को दिलचस्प बनाने के लिए ग्राफ, ज्यामिति के मॉडलों और पहेलियों के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने संख्याओं के जादू और त्वरित गणना तकनीकों को भी समझाया, जिससे गणित विषय को और अधिक रोचक बनाया जा सके। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि चंद्रकांत पटेल ने छात्रों की मेहनत और उनकी सृजनात्मकता की सराहना किया तथा संस्था के इस गतिविधि की सराहना किया । उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियों से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे सीखने की नई विधियों को अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं। मूल्यांकन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ मॉडल प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *