एम सी बी -मनेन्द्रगढ/समाजसेवी संस्था द एसोसिएशन ऑफ द WE क्लब ऑफ़ इंडिया 323- G3 के अंतर्गत एरिया 1 की एरिया कॉन्फ्रेंस प्रियेश का गरिमा पूर्ण आयोजन संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया एवं ध्वज वंदना मधु जैन तथा स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति शीला सिंह एवं डॉक्टर संगीता प्रजापति कोतमा निस्वार्थ द्वारा दी गई एवं नृत्य की प्रस्तुति रिया श्रीवास्तव श्रीयांशी श्रीवास्तव द्वारा दी गई इस अवसर एरिया 1 के अंतर्गत आने वाले सभी नौ क्लबो की सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही ।

इस दौरान अपने उद्बोधन में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया ने एरिया ऑफिसर पम्मी अरोड़ा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एरिया वन मे सेवा कार्यों को करते हुए नव विहान नव सोपान अंतर्गत गौ माता की बचे जान अन्नदान तथा स्वास्थ्य शिविर एवं मुख बधिर स्कूल में जाकर उपस्थित विद्यार्थियों को राखी बांधी एवं उनके भोजन की व्यवस्था भी की गई इसके अतिरिक्त पौधारोपण के साथ ही साथ स्कूलों में छाते , पंखे एवं एक्वागार्ड लगवाया जिला चिकित्सालय में व्हीलचेयर स्ट्रेचर कंबल एवं खाने पीने की सामग्री स्कूलों में पाठ्य सामग्री एवं महिला सशक्तिकरण मंदबुद्धि आश्रय घरौंदा मातृ छाया स्वच्छता दीदी का सम्मान प्रत्येक क्लब द्वारा किया गया खेल शिक्षा धार्मिक एवं मनोरंजन पर भी कार्य समय पर पूरे हुए डिस्ट्रिक्ट चीफ एडवाइजर अंशु गोयल कहा कि हमारे सेवा कार्य यही नहीं रुकेंगे अभी आगे सतत् जारी रखना है डिस्ट्रिक्ट और ऊंचाइयो पर जाने का प्रयास करना है उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य गर्मियों में राहगीरो को लिए प्याऊ एवं पशु पक्षियों सकोरे एवं नांद पानी की व्यवस्था अपने घर के बाहर एवं छतों पर करें डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष अमरजीत कथूर ने अपने विचार करते हुए कहा की एरिया वन ने समय पर अपना लेखा-जोखा प्रस्तुत किया यह अत्यंत प्रशंसनीय है उन्होंने उत्तम कार्यकाल की कामना कोर कमेटी की आशा राणा तथा मातृतुल्य इंदिरा सैंगर ने भी अपने आशीर्वचन दिए एरिया वन के सभी क्लबो के कार्यों की काफी सराहना की क्लब की सम्माननीय सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने भी एरिया ऑफिसर के नेतृत्व में हुए सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और यह भी कहा कि प्रतेक कार्य काफी सराहनीय हुए हैं एरिया सचिव किरण गोयंका क्लब अध्यक्ष श्वेता पोद्दार भी अपने सारगर्भित उद्बोधन दिए एरिया ऑफिसर पम्मी अरोड़ा ने कहा कि आज जो सम्मान डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारी द्वारा मुझे मिल रहा है उसके असली हकदार तो हमारे एरिया वन के सभी सदस्य हैं उन्होंने इतने अच्छे सेवा कार्य करके समय पर रिपोर्टिंग की । आयोजन के दौरान अंबिकापुर ग्रेटर स्टार, सूरजपुर केयर, अंबिकापुर महामाया, चर्चा संकल्प, चिरमिरी पहल, कोतमा निस्वार्थ, मनेद्रगढ़ समर्पण से आए हुए अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष चेयरपर्सन माइक्रो चेयरपर्सन फाउंडर मेंबर सह सचिव एवं सभी क्लब से आए हुए साथियों के वर्ष भर की गतिविधियों का मूल्यांकन करके उन्हें सम्मानित किया गया बैनर प्रेजेंटेशन प्रत्येक क्लब द्वारा किया गया तथा पम्मी अरोड़ा ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं आयोजक क्लब को दिया और यह कहा इनके सहयोग के बिना इतना बड़ा कार्यक्रम संभव नहीं था कार्यक्रम का संचालन ज्योति मजूमदार एवं वीरांगना श्रीवास्तव ने किया रजिस्ट्रेशन कार्य अरुणा अग्रवाल एवं अंजनी वर्मा ने अपना विशिष्ट योगदान दिया प्रीति जायसवाल ने आए हुए अतिथियों के सम्मान में आभार व्यक्त किया