विजय हनुमान टेकरी मंदिर में 28 अप्रैल से होगा सात दिवसीय आयोजन , आयोजन को लेकर सभी तैयारियां हुई पूरी ।

Share

मनेन्द्रगढ -विजय हनुमान टेकरी मन्दिर मनेन्द्रगढ़ में सात दिवसीय श्री हनुमान महायज्ञ एवं संगीतमयी श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 28 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई तक चलेगा ।

आयोजन के सम्बंध में मंदिर के महंत श्री रामेश्वर दास जी ने बताया कि अनंत विभूषित फलाहारी बाबा जी की कृपा और श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर रामप्रिय दास जी महाराज के आशीर्वाद से यह आयोजन होने जा रहा है । इसमे श्रीधाम वृंदावन से कथा प्रवक्ता श्रीराम प्रपन्नाचार्य जी महाराज , बाल कथा व्यास श्री आदित्य नारायणाचार्य जी महाराज और अयोध्या से पंडित राजकुमार पांडेय जी की उपस्तिथि होगी ।


आयोजन के पहले दिन 28 अप्रैल को सुबह 8 बजे कलश स्थापना देव पूजन के बाद श्री भागवत जी की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी । इसके बाद प्रतिदिन 4 मई तक श्रीमद भागवत कथा शाम 4 बजे से मन्दिर परिसर में होगी । 4 मई को ही यज्ञ पूर्णाहुति और भंडारा भी होगा । मन्दिर समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से आयोजन में समय निकालकर पहुँचने की बात कही है ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *