चिरमिरी -वन मंडल कोरिया का चिरमिरी वनपरिक्षेत्र इस समय अवैध ईंट भट्टों का केंद्र बन गया है, प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी के संरक्षण में क्षेत्र में अवैध ईंट भट्टों का संचालन इनके निवास स्थान से चंद दूरी पर बरतुंगा रोड बैगा पारा के पास संचालित हो रहा है।

अवैध ईंट भट्टों का संचालन वन विभाग की भूमि पर होना संदेह को जन्म देता है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में कोयले की तस्करी अपनी चरम सीमा पर है प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी एस ई सी एल का हवाला देखकर मामले को टालने के प्रयास में रहते हैं, वहीं कई वर्षों से अपने स्थान पर जमे हुए प्रभारी इन ईंट भट्ठा संचालकों को अपना संरक्षण दे रहे हैं, ईंट भट्ठा संचालक अपने भट्टों में कोयले का उपयोग करते हैं जिससे इनको दोहरा लाभ प्राप्त होता है जिससे महोदय अपना चिरमिरी मोह नहीं त्याग पा रहे हैं क्योंकि चिरमिरी परिक्षेत्र एस ई सी एल कि मिश्रित भूमि पर है जिसका समुचित उपयोग परीक्षेत्र अधिकारी के द्वारा किया जाता है ।
अभी कुछ समय पूर्व खनिज विभाग के द्वारा अवैध ईंट भट्टों पर कार्यवाही की गई थी किंतु आज भी क्षेत्र में अवैध ईंट भट्टों का संचालन बिना किसी रोक टोक के जारी है