लिटिल मिलेनियम व अलास्का पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 76वें गणतंत्र दिवस का हुआ सफल आयोजन

Share

सुरेश मिनोचा

मनेन्द्रगढ़-शहर के हृदय स्थल में स्थित लिटिल मिलेनियम व अलास्का पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के संचालक मोहम्मद फिरोज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।। इसके साथ ही स्कूल के सभी बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों ने एक साथ राष्ट्रगान गया। तत्- पश्चात संचालक के द्वारा संस्था के सभी बच्चों एवं उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्ता के बारे में बताया गया कि आखिर गणतंत्र दिवस हमारे और समूचे देश वासियों के लिए क्या मायने रखता है और किन मुश्किलों से हमारे देश को आजादी मिली है? अपने भाषण कार्यक्रम में संचालक फिरोज ने बताया कि हम सभी को अच्छे छात्र बनकर, ईमानदार नागरिक बनकर और हमेशा सच बोलकर अपने देश को आगे बढ़ाने में मदद करना चाहिए, यही हमारा प्रथम उद्देश्य होना चाहिए।

संचालक ने सभी को एक स्वर में प्रण दिलाया कि “हम सभी सदैव अपने संविधान का सम्मान करेंगे, आओ हम सब मिलकर भारत को एक महान देश बनाये” तथा जय हिन्द, भारत माता की जय, जय छत्तीसगढ़ का नारा लगाते हुए सभी उपस्थित जनों को संबोधित किया।

गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर बच्चों ने देशभक्ति के जज्बे को नृत्य के माध्यम से बखूबी पेश किया। कक्षा प्ले ग्रुप के बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शन गीत “नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं” बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति इस बात की ओर इशारा करती है कि देश की सेवा करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। कक्षा नर्सरी के बच्चों ने “चक दे इंडिया” पर एक शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ हमारे राष्ट्र की प्रतिद्ध ध्वनि और एकता का परिचय दिया। वहीं केजी 1 के बच्चों ने “प्रीत जहां की रीत सदा” गीत पर दिल छू लेने वाले डांस की प्रस्तुति दी। जो प्रेम और भाईचारे, मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली बात की ओर इशारा करती है। इसी कड़ी में केजी 2 के बच्चों के द्वारा “हे भारत मां तेरी माटी तेरा आदेश पहले” गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

कक्षा – 1 के बच्चों ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा धारण कर शानदार नृत्य एवं कक्षा – 2 के बच्चों ने “दिल है हिंदुस्तानी, जज्बा है अटूट, तरुण का जोश बुजुर्गों का अनुशासन, आगे बढ़ेंगे नए आयाम रखेंगे, विकसित भारत विश्व में चमकेंगे” का संकल्प लेते हुए प्रस्तुति दी। कक्षा- 3 के बच्चों द्वारा एक कदम छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुशबू हर ताल में राज्य की संस्कृति की झलक दर्शाते हुए मन मोह लेने वाला शानदार प्रदर्शन दिया।

कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्कूल के संचालक मोहम्मद फिरोज व उनकी सहायक टीम इलियास खान, स्मृति गुप्ता, निशि विश्वकर्मा, रोहिणी फर्कसे, नेहा यादव, तेजस्विनी नामदेव, तस्लीम बानो, जरीन खान, अनामिका ऐंड, गीता कुशवाहा, नंदिनी विश्वकर्मा, खुशी गुप्ता, श्रद्धा साहू और सहायक कर्मी उमा तिवारी, शांति जायसवाल और सुशीला का योगदान रहा। मंच का सफल संचालन निशि विश्वकर्मा एवं जरीन खान के द्वारा किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *