सुरेश मिनोचा
एम सी बी/लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल मनेन्द्रगढ़ में गीत, नृत्य और गर्व भरी मुस्कान के साथ किंडरगार्टन स्नातक दिवस का आयोजन किया गया। जहां नन्हें स्नातक गर्व के साथ ग्रेजुएशन की टोपी और गाउन पहने हुए थे जो उनकी शैक्षणिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा उनके माता-पिता अपने नन्हें-मुन्नों की उपलब्धि पर प्रसन्नता से झूम रहे थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि लिटिल मिलेनियम कंपनी की ईस्ट जोन एकेडमिक मैनेजर मिस ज्योति एवं अतिथिगण राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की डिस्टिक प्रोजेक्ट मैनेजर कोरिया-एम.सी.बी. श्रीमती सूची पांडे, महिला कांग्रेस एम.सी.बी. की जिलाध्यक्ष समीना खातून, नवनिर्वाचित पार्षद वार्ड नंबर 5 मोहम्मद इमरान खान, नवनिर्वाचित पार्षद वार्ड नंबर 7 श्रीमती कृतिका जैन, स्कूल के संचालक मो. फिरोज एवं सह संचालक श्रीमती रूहीन मंसूरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

इसके पश्चात स्कूल की ऐकैडेमिक को-ऑर्डिनेटर मिस निशी विश्वकर्मा द्वारा ग्रेजुएशन डे के अवसर पर मौजूद सभी दर्शकों को संबोधित करते हुए बताया कि यह केजी2 के बच्चों के लिए उत्सव और गर्व का दिन है। उनकी नई शुरुआत का दिन है। मैं आज हमारे नन्हे स्नातकों को अपनी हार्दिक बधाई देती हूँ। गर्वित माता-पिता के लिए, आज का दिन जितना आपके बच्चे के लिए जश्न मनाने का दिन है, उतना ही आपका भी है। आपके अटूट समर्थन, प्रोत्साहन और विश्वास ने उनके शुरुआती वर्षों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज आपके बच्चों की मुस्कुराहट और उत्साह आपके प्यार और मार्गदर्शन का प्रतिबिंब है। ए बी सी सीखने से लेकर शब्द बनाने तक, संख्या गिनने से लेकर अपने आस-पास की दुनिया के आश्चर्यों की खोज करने तक, अब आप अपनी शिक्षा के अगले अध्याय में कदम रखने जा रहे हैं, हमेशा याद रखें कि सीखना एक सुंदर यात्रा है, सवाल पूछते रहें, खोज करते रहें और खुद पर विश्वास करते रहें, आज आप गर्व के साथ अपनी स्नातक की टोपी पहनने जा रहे हैं। उन्होंने सभी छोटे स्नातकों को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि
मिस ज्योति ने लिटिल मिलेनियम स्कूल के अपग्रेडेड करिकुलम 2.0 का लाल कपड़ा हटा कर अनावरण किया। उन्होंने इसके बारे में अभिभावकों को जानकारी देते हुए बताया कि अब नए करिकुलम 2.0 के द्वारा और कौन-कौन सी नई चीजों का इंप्लीमेंटेशन लिटिल मिलेनियम प्ले स्कूल में होने जा रहा है। जो बच्चों की पढ़ाई के स्तर को कैसे नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए शिक्षिकाओं द्वारा वेलकम डांस प्रस्तुत किया गया। केजी1 के बच्चों ने अपने बचपन के उत्सव को बहुत ही उत्साहित रूप से डांस के द्वारा प्रस्तुत किया। केजी2 के बच्चों ने मोबाइल थीम बेस्ड डांस और फ्रेंडशिप डे के ऊपर डांस की प्रस्तुति दी। विगत सत्र में आयोजित समारोह दिवाली कैंपेन, ग्रैंडपेरेंट्स डे, एनुअल स्पोर्ट्स डे, लोहरी, ग्रीन डे के विजेताओं को अतिथियों द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें दादा-दादी, नाना-नानी, मम्मी-पापा और बच्चों सहित सभी ने भाग लिया था। कार्यक्रम के अंत में माननीय अतिथियों द्वारा केजी2 के बच्चों को उनकी प्रतिभानुसार टाइटल बैंड पहनाकर एवं स्नातक प्रमाण पत्र तथा डिग्री देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्कूल के संचालक मो. फिरोज मंसूरी, सह-संचालक रूहीन मंसूरी व उनकी सहायक टीम इलियास खान, स्मृति गुप्ता, निशि विश्वकर्मा, रोहिणी फर्कसे, नेहा यादव, तेजस्विनी नामदेव, तस्लीम बानो, जरीन खान, अनामिका ऐंड, गीता कुशवाहा, नंदिनी विश्वकर्मा, खुशी गुप्ता, श्रद्धा, ज्योति एवं सहायक कर्मी उमा तिवारी और सुशीला का योगदान रहा। मंच का सफल संचालन स्मृति गुप्ता एवं तस्लीम बानो के द्वारा किया गया।