राज्यपाल रमन डेका से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल,,कोरिया को संभाग व अहम विकास कार्यों सहित पर्यटन विकास के लिए सौंपा ज्ञापन

Share

सुरेश मिनोचा

कोरिया बैकुंठपुर – छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका का कोरिया जिले में आयोजित एक दिवसीय प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमन डेका ने जहां एक तरफ प्रशासनिक कार्यों का जायजा लिया तो वहीं दूसरी ओर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु शुरू किए गए अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया और प्रकृति के प्रति सभी को अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया । राज्यपाल के दौरे अंतर्गत 26 मार्च को बैकुंठपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कोरिया जिले के भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने श्री मान राज्यपाल महोदय से मुलाकात किया ।

मुलाकात के दौरान बतौर भाजपा प्रतिनिधि मंडल से निवर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ने ज्ञापन सौंपा । भाजपा प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कोरिया को संभाग बनाने की मांग से लेकर कोरिया के प्राकृतिक उत्थान व पर्यटन विकास और बांधवगढ़ की तर्ज पर तैमोर पिंगला अभ्यारण से शामिल हुए रामगढ़ सोनहत क्षेत्र को विकसित किए जाने की मांग की गई । ज्ञापन में बालमगढ़ पहाड़ और यहां के प्राकृतिक संसाधनों के उद्वेश्य पूर्ति हेतु पर्यटन क्षेत्र में विकास की मांग सहित बैकुंठपुर स्थित रामानुज प्रताप सागर बांध को पर्यटन हेतु अतिरिक्त विस्तार के साथ बैकुंठपुर शहर के मार्ग चौड़ीकरण कार्य को मुख्य मांगों में रखा गया। अवगत करा दें की कोरिया भाजपा के वरिष्ठ और कद्दावर नेता कृष्ण बिहारी जायसवाल के द्वारा कोरिया जिले के अहम विकास कार्यों व शिक्षा सहित स्वास्थ को लेकर केंद्रीय मंत्रियों को भी कई बार ज्ञापन दिए गए हैं जिनमें से कई मांगे पूरी भी हो चुकी हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *