महापौर ने पेयजल आपूर्ति पूर्ण करने अधिकारियों के साथ पानी टंकी का किया निरीक्षण

Share

सुरेश मिनोचा
एमसीबी– ग्रीष्मकाल में पानी की कमी और जल आपूर्ति व्यवस्था पर्याप्त करने विगत दिवस नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर रामनरेश राय ने नगर निगम के सभापति संतोष सिंह और एमआईसी सदस्यों के साथ नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 केराडोल पानी टंकी का निरीक्षण कर पूरे परिसर का अवलोकन किया। महापौर ने स्वयं सीढ़ी में चढ़कर पानी टंकी के पूरे परिसर को देखा।

ज्ञात हो कि पीएचई के पाइप लाइन का कनेक्शन केराडोल के वार्ड क्रमांक-01 के पानी टंकी तक गया है और गर्मी के मौसम में पानी का प्रेशर कम हो जाता है। पीएचई से पानी पर्याप्त मात्रा में न मिलने के कारण वार्ड वासियों को ग्रीष्म काल में पेयजल सहित निस्तारण हेतु जल की उपलब्धता में काफी कठिनाइयां होती है।

इस बात को गंभीरता से लेते हुए महापौर ने स्वयं निगम के जल विभाग के अधिकारियों के साथ समस्याओं से रूबरू हुए, महापौर ने पानी टंकी के अवलोकन करने के बाद उसके मरम्मत हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने ट्यूबवेल के मरम्मत के लिए भी जल शाखा के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

महापौर ने कहा कि गर्मी के मौसएम में पेयजल की अच्छी व्यवस्था शहरवासियों को देना नगर निगम का मौलिक दायित्व होता है। सभी इसका अच्छे तरीके से निर्वहन करें, जिससे क्षेत्र के आम जनमानस को सुगम पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

इस दौरान नगर निगम के एमआईसी सदस्य नरेंद्र साहू, राम अवतार, नगर निगम के सहायक अभियंता विजय बधावन मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *