मनेंद्रगढ़ जिला कांग्रेस ने चैतन्य बघेल के ऊपर ED की कार्यवाही के खिलाफ nh 43 पर किया चक्काजाम और प्रदेश में बिजली के बढे दामों के खिलाफ cspdcl कंपनी कार्यालय का किया घेराव

Share

सुरेश मिनोचा

एम सी बी/
मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दो चरणों में सफल विरोध प्रदर्शन किया गया। पहले चरण में प्रातः 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक PWD तिराहा, मनेंद्रगढ़ में चक्काजाम किया गया, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की ईडी के दुरुपयोग की नीतियों, विपक्षी नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हो रही प्रताड़ना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन सड़कों पर उतरे, जहां कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तिराहे मे टायर जला कर मार्ग प्रतिबन्ध किया, बरसात के बावजूद प्रदर्शन में उपस्थित सैकड़ों की संख्य में कांग्रेस जनों का उत्साह कम नहीं हुआ

वहीं दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय आमाखेरवा का घेराव कर बिजली दरों में हो रही बेतहाशा वृद्धि का जोरदार विरोध किया गया प्रदर्शन के दौरान आम जनता की समस्याओं और बढ़ती महंगाई के खिलाफ नारेबाजी की गई और बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा गया इस जोरदार प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, सेवादल, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अल्पसंख्यक विभाग, समेत कांग्रेस के सभी संगठनात्मक इकाइयों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जब तक जनविरोधी नीतियों पर रोक नहीं लगेगी, कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहेगी

पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद

प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई। मौके पर 50 से अधिक पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने में सहयोग दिया। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक विनय जायसवाल, गुलाम कमरों,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, प्रभा पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश सिंह, राजकुमार केसरवानी,हफीज मेमन, रामनरेश पटेल, ब्लाक अध्यक्ष राजेश शर्मा
एवं अन्य वरिष्ठ नेता और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। सभी नेताओं ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रवैए की कड़ी आलोचना की।

राजनीतिक प्रतिशोध के तहत गया फंसाया- पूर्व विधायक गुलाब कमरो
ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक प्रतिशोध है। उद्योगपतियों के इशारे पर चैतन्य बघेल को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। यह गिरफ़्तारी संविधान के मूल सिद्धांतों और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।

सरकार विपक्ष को डराने- धमकाने का प्रयास कर रही
चिरमिरी के पूर्व महापौर डोमरू रेड्डी ने आरोप लगाया कि यह सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष को डराने- धमकाने का प्रयास कर रही है। लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करेंगे।

चैतन्य बघेल के रिहाई की मांग

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘ED के जरिए अत्याचार बंद करो, ‘चैतन्य बघेल को रिहा करो’ जैसे नारे लगाते हुए पूरे राजमार्ग पर डटे रहे। कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही चैतन्य बघेल को रिहा नहीं किया गया और संविधान के खिलाफ कार्रवाई बंद नहीं की गई, तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।

पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी, भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियो को कठपुतली की तरह उपयोग करके विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है जो लोकतंत्र में संभव नहीं है जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि जनता की लड़ाई लड़ना कांग्रेस पार्टी की पहली प्राथमिकता है, और आज का प्रदर्शन इसी का प्रतीक है हम भाजपा सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे और उनके लाठी डंडे और एफ आई आर से हम डरने वाले नहीं है पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी और प्रभा पटेल ने भी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर विपक्ष का दमन करने का आरोप लगाया साथ ही भाजपा को चेतावनी भी दी की समय बदलता है सरकार बदलती है इस तरीके की बदले की भावना से कार्रवाई करना बेहद ही दुर्भाग्य जनक है कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक गुलाब कमरों, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, प्रभा पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, रमेश सिंह, NSUI जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी, दिव्यम पाण्डेय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष मनेंद्रगढ़ अनिल प्रजापति, सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *