एम सी बी/
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य संघ रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ० सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार तथा राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेंद्र कुमार मिश्रा , जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला एम०सी०बी० अजय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 7 जुलाई 2025 को विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल झगराखांड के नवीन प्रांगण में आयोजित किया गया।

उक्त जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी एम०सी०बी०अजय कुमार मिश्रा व जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता के संयुक्त मुख्य आतिथ्य में और राज्य प्रशिक्षण आयोग स्काउट शैलेंद्र कुमार मिश्रा, विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल झगराखांड के प्राचार्य संजय सेंगर ,सरस्वती विकास उ०मा० विद्यालय मनेंद्रगढ़ प्राचार्य वेद प्रकाश पांडे, शासकीय कन्या उ० मा० विद्यालय मनेंद्रगढ़ शिक्षा विभाग के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह के गरिमामयी विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग के रूप में डी०एफ०ओ० मनेंद्रगढ़ मनीष कश्यप व वन विभाग मनेंद्रगढ़ के द्वारा 400 पौधे प्रदान किया गया ।

इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर जिला शिक्षा अधिकारी एम०सी०बी० अजय कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन में स्काउट गाइड की अहम भूमिका रहती है। इसी कार्यक्रम में स्काउट – गाइड एवं स्काउटर – गाइडर ने एक पेड़ माता श्री के नाम और एक पेड़ पिता श्री के नाम लगाकर अपने स्काउटिंग कर्तव्य का पालन संयुक्त रूप से हम सबने किया।

उद्बोधन की अगली कड़ी में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि स्काउट गाइड प्रकृति प्रेमी होता है। यह स्काउटर गाइडर के साथ प्रत्येक स्काउट गाइड की पर्यावरण व प्रकृति के साथ साथ समाज के प्रति भी एक नैतिक जवाबदेही होती है। इसी जवाबदेही को आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक पेड़ लगाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया किसी कड़ी में जिला।इसी कड़ी में मुख्य जिला आयुक्त राजकुमार गुप्ता ने भी पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण जरूरी है की बात कह कर पूरी जिला इकाई को बधाई दिया ।

इस कार्यक्रम में शासकीय कन्या उ० मा० विद्यालय मनेंद्रगढ़ शिक्षा विभाग ,सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल तेंदूडांड,विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेंद्रगढ़ इन तीनों स्कूल से कुल 26 स्काउट एवं 27 गाइड सहित जिले के समस्त स्काउटर गाइडर सहित जिला सचिव अशोक कुमार साहू,जिला संगठन आयुक्त द्वय दानबहादुर सिंह व सोनम कश्यप,जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वय शांतनु कुर्रे व सुचिता टोप्पो सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्ती भूमिका अदा किए।