भाजपा के धर्मेंद्र पटवा बने मनेंद्रगढ़ नगरपालिका परिषद उपाध्यक्ष

Share

13 मतों से चुनाव जीता

सुरेश मिनोचा

मनेंद्रगढ़ -एमसीबी / नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष के चुनाव में सरगर्मियां लगातार बनी रहीं,कांग्रेस व भाजपा के पार्षद व नेता मौजूद थे। उपाध्यक्ष के लिए भाजपा से धर्मेंद्र पटवा व चार बार के पार्षद जमील शाह ने भी नामांकन भरा वही कांग्रेस से पार्षद अजय जायसवाल ने अपना नामांकन भरा था,नगर पालिका में लगातार गहमा गहमी तेज हुई कांग्रेस व भाजपा दोनो ही पार्टियां अपने प्रत्याशी को उपाध्यक्ष पद के लिए लगी हुई थीं।नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा है वही लगातार भाजपा के पक्ष में वोट होने की बात आ रही थी ,नाम वापसी का समय भी निकल चुका था,और केवल तीन नाम जिसमे भाजपा से धर्मेंद्र पटवा व जमील शाह व कांग्रेस से केवल एक नाम अजय जायसवाल मैदान में थे ,मतदान होने के पश्चात भाजपा से धर्मेंद्र पटवा 13 मतों से चुनाव जीत कर उपाध्यक्ष बने वही जमील शाह को 4 व कांग्रेस के अजय जायसवाल को 6 मत मिले।

नगर पालिका में भाजपा के उपाध्यक्ष बने धर्मेंद्र पटवा को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की बधाई दी । मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी नगर पालिका पहुँचे जहाँ नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया वही मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि चिरमिरी में निर्विरोध सभा पति भारतीय जनता पार्टी का चुना गया है वही यहां पर हमारे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र पटवा 13 मतों से विजय हासिल की है इस प्रकार से नगरीय निकाय में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष दोनो चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है ।

जो दर्शाता है कि प्रदेश में विष्णु देव साय की सुशासन कि सरकर का ये प्रमाण पत्र है प्रदेश की जनता इन सवा सालों में खुशहाल और प्रसन्न हुई है । भारतीय जनता पार्टी में कोई भी बागी हो उसका कोई स्थान नहीं होता है आपने देखा होगा बड़े बड़े लोगो ने जो बगावती की उन सारों की राजनीति खत्म हो गई, ये छोटी जगह है छोटा चुनाव है ये समझना चाहिए भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने विचारों से बंधे होते है । स्विमिंग पुल को लेकर मंत्री श्यामबिहारी ने कहा कि निश्चित रूप से हमारे अध्यक्ष अब प्रभार ले चुके है उसकी जांच भी कराएंगे और उसका निर्माण कार्य भी कराएंगे


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *