भरी बरसात में राम के लिये साइकिल पर निकला युवक

Share

प्रभु श्रीराम के लिये 800 किलोमीटर की होगी यात्रा

देश में सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने का है प्रयास

मनेन्द्रगढ़। भगवान राम के प्रति गहरी आस्था रखने वालों की कोई कमी नहीं है। अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण की घोषणा से लेकर मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक समूचे देश और विदेश के राम भक्तों का जन सैलाब उमड़ने लगा था। तब से लेकर अब तक हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान राम के प्रति आस्था प्रकट कर रहा है। इन्हीं में से एक भक्त हैं बंसीताल का रहने वाला 19 वर्षीय युवक महेन्द्र सिंह।


ये कोई आम राम भक्त नहीं हैं। ये प्रभु श्रीराम के ऐसे भक्त हैं जो स्थानीय स्तर पर कई बार साइकिल यात्रा कर चुके हैं। राम भक्त महेन्द्र सिंह पिता शुद्दु सिंह ग्राम बंसीताल विकासखंड मरवाही जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के निवासी हैं और अब सैकड़ो किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर चुके है। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के इस साहसी युवक महेन्द्र सिंह ने 22 जुलाई 2025 को अपने गांव बंसीताल से अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है।


प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाने के उद्देश्य से निकली इस यात्रा में युवक के मनेन्द्रगढ़ पहुंचने पर फईम खान, राजा पाण्डेय, राकेश केशरवानी, राम चरित द्विवेदी ने साइकिल यात्री का भव्य स्वागत किया और यथासंभव उसकी मदद की। साइकिल यात्री महेन्द्र ने इस अवसर पर कहा की यह देश में सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने का प्रयास है और आगे भी वे इस तरह की यात्रा जारी रखेंगे। उन्होंने बताया की 22 जुलाई को मरवाही से शुरू हुई यह साइकिल यात्रा मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, पटना, भैयाथान, वाड्रफनगर, बभनी,रेनुकूट, चापन, रॉबर्टसगंज, मधुपुर चौक, मिर्जापुर रॉड, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या में समाप्त होगी। अगर कोई इनकी सहायता करना चाहता हो तो इनका मोबाइल नंबर 9770140743 है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *