सूरजपुर-बसदेई के जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को 26वां युवा संसद का आयोजन हुआ। जहां छात्रों ने संसद की तर्ज पर लोकसभा अध्यक्ष, सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिकाएं निभाईं। सत्ता पक्ष में बैठे छात्रों ने सरकार की जनहितकारी योजनाओं का बखान किया तो विपक्ष ने उन पर कड़े सवाल दागे।

इसी विधालय के छात्र रहे बैकुंठपुर निवासी व सूरजपुर जिले में डीपीएम पद पर कार्य करने वाले डॉ. प्रिंस जायसवाल ने छात्रो को वाले युवा संसद के दौरान हाल ही में बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन और धार्मिक अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार को लेकर जानकारी दी। उन्होने बताया कि सत्ता में पक्ष और विपक्ष ने इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष से सीधे सवाल पूछे और जवाब मांगे। इसके अलावा, पेपर लीक मामले पर भी सरकार को विपक्ष ने घेरा।

हालांकि, सत्ता पक्ष ने विपक्ष के हर सवाल का सटीक जवाब दिया और अपनी नीतियों का बचाव किया। कार्यक्रम में नवोदय विधालय में अध्ययन करने वाले सभी पुराने छात्र जो आज सरकार के विभिन्न विभागो में अपनी सेवाए दे रहे हैं मौजूद रहे। जिससे आयोजन का महत्व और बढ़ गया।