सुरेश मिनोचा
कोरिया- अंतर्राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में जिला न्यायालय, प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला जेल बैकुण्ठपुर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण दल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. रिजवान खान, कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री साक्षी दीक्षित, सचिव डी.एल.एस.ए. श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा सहित विजिटर बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल में बंदियों को प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाओं एवं उनके विधिक अधिकारों की जानकारी ली। यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कैदियों को समय पर विधिक सहायता मिले और उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो।

इसके साथ ही, जेल परिसर के बुनियादी ढांचे, बैरकों, शौचालयों की स्थिति एवं स्वच्छता की समीक्षा की गई। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं कलेक्टर ने बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की एवं बंदियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इसके अलावा, जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक की सुविधाओं एवं उनकी प्रभावशीलता का भी मूल्यांकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान विजिटर बोर्ड के सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता, उपसंचालक समाज कल्याण आलोक भवाल, जिला रोजगार अधिकारी रवि शंकर, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बैकुण्ठपुर एम. बड़ा एवं विजिटिंग लॉयर अजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।