सुरेश मिनोचा
एमसीबी/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में भव्य महागृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लाभार्थी परिवारों को नव निर्मित घरों की चाबी सौंपी गई।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी एवं उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक विशेष लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रदेश के तीन लाख गरीब परिवारों को उनके नए घरों की चाबी भेंट की। उन्होंने कहा कि नववर्ष और नवरात्रि के शुभ अवसर पर इन तीन लाख परिवारों के लिए यह एक नया प्रारंभ है, जिससे उनके जीवन में स्थायित्व और समृद्धि आएगी।

हर्षोल्लास के साथ हुआ भव्य महागृह प्रवेश का आयोजन
मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चिमटीमार, लालपुर, महाई, बाही, सेमरा, बरबसपुर और चनवारीडांड में इस अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायतों में नव निर्मित आवासों को फूलों, रंगोली, तोरण और केले के पत्तों से सजाया गया। दीप प्रज्वलन कर हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया और उन्हें अभिनंदन प्रमाण पत्र, “विष्णु की पाती” तथा आवास की चाबी प्रदान की गई।

उपस्थित गणमान्यों के बीच ग्रामीणों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जनपद सदस्य श्रीमती कविता बसंल, ग्राम पंचायत सरपंच, पंचगण, पीएम आवास योजना के समन्वयक श्री दीपक कुमार पटेल, एसबीएम विकासखंड समन्वयक प्रभा प्यासी, सीएमओ मुक्ता चौहान, जनपद सीईओ वैशाली सिंह, तकनीकी सहायक मनीष, आवास मित्र, रोजगार सहायक, स्वयं सहायता समूह की दीदियां एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

इस अवसर पर हितग्राहियों को आवास योजना की जानकारी भी दी गई, जिससे वे अपने नए घरों के अधिकारों और लाभों से अवगत हो सकें। इस भव्य आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना दिया और हर चेहरे पर खुशियों की चमक दिखाई दी।