सुरेश मिनोचा






एम सी बी/ भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए खोंगापानी ,नई लेदरी, झगराखांण्ड,नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों समेत जिले के नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल केसरवानी, मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर प्रत्याशियों की सूची जारी की.
भाजपा की ओर से जारी सूची के मुताबिक नगर पंचायत खोंगापानी अध्यक्ष के लिए श्रीमती वंदना विश्वकर्मा,लेदरी से वीरेंद्र सिंह राणा, झगराखांण्ड से श्रीमती चंपा जायसवाल, जनकपुर से कौशल पटेल को मैदान में उतारा है. वहीं नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में अभी सिर्फ समस्त वार्डों के पार्षदों के नाम की घोषणा की गई।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन क3 निर्देशानुसार एवं संभागीय चयन समिति द्वारा प्रस्तावित सूची नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ मे पार्षद ,एवं नगर पंचायत खोंगापानी,लेदरी, झगराखांण्ड,जनकपुर के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों की सूची संभाग संयोजक श्रीमती गोमती साय जी की सहमति एवं संभागीय प्रभारी राजा पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले जी की अनुशंसा से भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किया जाता है।