सुरेश मिनोचा
एमसीबी/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार और रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में तृतीय चरण की मतदान विकासखण्ड भरतपुर की सफल संचालन हेतु प्रशासन ने कमर कस ली है। इस क्रम में विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके नाम के सम्मुख दर्शाये गए मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

जिसमे प्रशासन ने जनकपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए अनुभवी अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इनमें माडीसरई सेक्टर 01 जयन्त कुमार चंदेल (अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनकपुर) को बडवाही, मेहदौली, सतक्यारी, माडीसरई, बेला, उदकी, हरचौका, घोरघरा और घुघरी के मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं देवगढ़ सेक्टर 02 गोपाल कारे (प्रभारी उद्यान अधीक्षक, जनकपुर) को चिडौला, कर्री, देवगढ़, जवारीटोला, पूंजी, छिरहाटोला, जनुवा, पडौली और मरखोही के मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार डोम्हरा सेक्टर 03 चरणकेश्वर सिंह (वनपरिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर, ) को बेलगांव, चरखर, डोम्हरा, सिंगरौली, अमराडंडी, नौढिया और हर्रई के मतदान केंद्रों का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार सेक्टर 04 भरतपुर महावीर पैकरा (सहायक प्राध्यापक, शासकीय नवीन महाविद्यालय, जनकपुर) को लरकोड़ा, बड़काडोल, डोगरीटोला, भरतपुर, कुवारी, कन्नौज, बरहोरी, ओहनिया, पंडरी, सेमरिहा और हथवारी जैसे मतदान केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सेक्टर 05 चांटी हेमन्त बंजारे (सहायक प्राध्यापक, शा. नवीन महाविद्यालय जनकपुर) को पतवाही, गॉजर, चांटी, डोगरी टोला और सिरखोला की मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ सेक्टर 06 कंजिया परमानंद (सहायक प्राध्यापक, शा. नवीन महाविद्यालय जनकपुर) को जमथान, कंजिया, घटई, मलकडोल, मन्नौढ़ और भुमका की मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। और सेक्टर 07 गोधौरा विनोद कुमार साहू (उप अभियंता लो. नि. वि., उप संभाग भरतपुर) को गढ़वार, चन्देल, दर्रीटोला, फलझर, सनबोरा, गोधौरा, तिलौली, कोईलरा और पोडी की मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह सेक्टर 08 कुंवारपुर शिवप्रसाद ध्रुव (वन परिक्षेत्र अधिकारी, कुंवारपुर) को कुंवारपुर, ककलेडी, माथभौर, तोजा, जैती, कुरकुटी, सगरा, रामगढ़ और गिरवानी की मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सेक्टर 09 मोहनटोला ऋषभ कुमार बोरकर (सहायक प्राध्यापक, शा. नवीन महाविद्यालय जनकपुर) को मोहनटोला, मटटा, नगरी, लाखनटोला, जोलगी और तरतोरा मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। और सेक्टर 10 बहरासी विनीत कुमार पान्डेय (सहायक प्राध्यापक, शा. नवीन महाविद्यालय जनकपुर) को शेरी, उचेहरा, कुदरा, मसौरा, बहरासी, कासीटोला, खाडाखोह, खेतौली, पिछौरी बांध और कारीमाटी मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सेक्टर 11 उमरवाह मो. इस्माइल खान (विकासखंड शिक्षा अधिकारी, भरतपुर) को उमरवाह, चुटकी, भवरखोह, धोवाताल और बरेल मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी प्रकार सेक्टर 12 जूईली अतुल कुमार वर्मा (सहायक प्राध्यापक, शा. नवीन महाविद्यालय जनकपुर) को बडबार, देवगढ़खोह, बेनीपुरा, हर्री, मैनपुर, करवा, केसौडा, बघेल, जुईली, रांपा और परेवाडोल मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सेक्टर 13 घघरा कुँवरबहादुर सिंह (वनपरिक्षेत्र अधिकारी, काष्ठागार जनकपुर) को दुधांसी, खमरौध, घघरा, लावाहोरी, अक्तवार, रेंद और भगवानपुर मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। और सेक्टर 14 च्यूल इन्द्रभान पटेल (वनपरिक्षेत्र अधिकारी, बहरासी) को च्यूल, पटासी, खोहरा, ढ़ाव, कुदरा और कोरमो मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सेक्टर 15 कोटाडोल ओमप्रकाश पैकरा (पशु चिकित्सा अधिकारी) को लारघाडण्डी, नेरुआ, बरौता, धनौली, रजरावल, कोटाडोल और खिरकी मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी प्रकार सेक्टर 16 कमर्जी विकेश कुजूर (अभियंता लो. नि. वि., उपसंभाग जनकपुर) को कमर्जी, नेउर, नौगई और मुलुकनार मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सेक्टर 17 मुर्किल राजेश पवन (उप अभियंता, जल संसाधन उपसंभाग जनकपुर) को छतौडा, मुर्किल, रीसागाढ़ा, बडगाँवखुर्द, खोखनिया, ठिसकोली और मोगरा मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सेक्टर 18 देवसिल शिवशंकर कुशवाहा (व्याख्याता, शा. उ. मा. वि. भरतपुर) को मसर्रा, सोनवाही, देवशिल, रौक, कटवार और कुदरी मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। और सेक्टर 19 बडगांवकला में उत्तम पैकरा (सहायक वन संरक्षक, जनकपुर वनमण्डल) को रुसनी, बड़गांव कला, मनियारी, जनौरा और बडेरा मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही सुदर्शन पैकरा (सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, भरतपुर), उमेश कुमार द्विवेदी (व्याख्याता, शा. उ. मा. वि. कंजिया) और संजय पटेल (मंडल संयोजक, विकासखंड भरतपुर) को रिजर्व में रखा गया है।
तृतीय चरण के पंचायत चुनाव में निष्पक्ष एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराएं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गयी है, जिससे मतदाता बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।