एमसीबी/भारतीय जनता पार्टी जिला एमसीबी की जिलाध्यक्षा श्रीमती चम्पा देवी पावले के द्वारा खड़गँवा क्षेत्र मे जिला पंचायत की सदस्या श्रीमती सोनमती उरे उनके पक्ष मे ग्राम दुबछोला मे ग्रामीण जनो से निरंतर सम्पर्क कर केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व मे निरंतर विकास के कार्यो की जानकारी से आम जनो को अवगत कराया ।

भाजपा समर्थित जिला पंचायत की सदस्या श्रीमती सोनमती के पक्ष मे आगामी पंचायत चुनाव मे मतदान करने की अपील की गई।