“छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ” के प्रदेश स्तरीय कार्यशाला राजपुर में एनएच 343 जर्जर सड़क का उठा था मुद्दा. कृषि मंत्री श्री नेताम ने शीघ्र प्रारंभ करने के दिये निर्देश

Share

सुरेश मिनोचा

बलरामपुर।छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत शासी परिषद, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), सासंद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।


इस दौरान सरगुजा सासंद चिंतामणि महाराज, विधायक सामरी उद्देश्वरी पैंकरा, विधायक प्रतापपुर शकुंतला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सड़क सुरक्षा समिति की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जिले में ब्लॉक स्पॉट का चिन्हांकन करने तथा खराब हुए सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने जहां की सड़कें ज्यादा खराब हो गई हैं उसे जल्द से जल्द मरम्मत करने को कहा। जिससे की आमजनों को आवागमन में परेशानी न हो।

श्री नेताम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-343 के संबंध में चर्चा करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। साथ ही सड़क निर्माण के लिए हो रहे पेड़ कटाई के कार्य में अधिक मानव संसाधन लगाकर जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने दुर्घटना एवं मृत्युदर में कमी लाने के लिए सीट बेल्ट, हेलमेट अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश भी दिये। यहां बताना लाजिमी होगा कि बीते दिनों बलरामपुर जिला के राजपुर में “छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ” के प्रदेश स्तरीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जहां प्रदेश पदाधिकारीयों के द्वारा सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा से सड़क की जर्जर हालत पर चर्चा किया था जिस पर विधायक महोदया द्वारा जर्जर सड़क पर जल्द काम शुरू करने की बात कही गई थी जो अब धरातल पर नजर आ रहा है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *