ग्राम पंचायत बरबसपुर में जनप्रतिनिधियों ने किया डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण पृथक्करण कार्य का शुभारंभ.बाजार बस स्टेंड में किया सामुदायिक स्वच्छता श्रमदान कर लोगों से की पृथक-पृथक कचरा रखने की अपील

Share


एमसीबी/ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का शुभारंभ किया गया।

जिसमें ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सोनमती, जनपद सदस्य रीना अग्रवाल, उपसरपंच शुभांशु शर्मा की उपस्थिति में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का शुभारंभ किया गया। जिससे ग्राम पंचायत में व्यवसायिक संस्थानों से सप्ताह में 3 दिन कचरा संग्रहण का कार्य किया जाएगा। जिससे ग्राम पंचायत में जहां एक और गंदगी कम होगी, वहीं दूसरी ओर महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से यूजर चार्ज और पंचायत को प्रोत्साहन राशि प्रदान होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।


सामुदायिक श्रमदान कर ग्रामीणों को दिए स्वच्छता का संदेश
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं स्वच्छाग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत के व्यवसायिक संस्थानों एवं बाजार स्थल पर स्वच्छता श्रमदान कर ग्रामीणों से एवं दुकानदारों से पृथक-पृथक कचरा रखने हेतु आग्रह किया, साथ ही मासिक यूजर चार्ज के रूप में भी स्वच्छता शुल्क देने हेतु अनुरोध किया गया है। जिला समन्वयक राजेश जैन ने संलग्न स्वच्छाग्राहियों को संग्रहित अपशिष्ट को पृथक्करण के बारे में व्यवस्थित जानकारी से अवगत कराया साथ ही कावड़ी वाले से लींकेज एवं अपशिष्ट विक्रय सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रबंधन, जोखिम पूर्ण का पृथककरण स्वच्छता शुल्क, विक्रय एवं यूजर चार्ज पंजी संधारण की जानकारी दी।

उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य रीना अग्रवाल, सरपंच सोनमती गोंड, उपसरपंच शुभांशु शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रितेश पाटीदार, जिला समन्वयक राजेश जैन के साथ वार्ड पंच रामदास, धर्मी सिंह, सुरेन्द्र अग्रवाल, संजू देवी, आनंद सिंह ललिता, वसुंधरा पीआरपी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *