कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने पूर्व विधायक गुलाब कमरों पर लगाया गंभीर आरोप।

Share

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य है शरण सिंह।

एमसीबी। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह ने वर्तमान में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में हुई अपनी हार के लिये भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों को जिम्मेदार ठहराया है साथ ही इस संबंध में शरण सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें की राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को लिखा गया पत्र इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पत्र में शरण सिंह ने उल्लेख किया है की उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एमसीबी जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 06 (ताराबहरा) से जिला पंचायत सदस्य पद के लिये कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत (समर्थित) प्रत्याशी घोषित किया गया था लेकिन पूर्व विधायक गुलाब कमरों द्वारा मुझे हराने के लिए भरतपुर- सोनहत विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोती सिंह जो की उनका वाहन चालक भी है, को मेरे विरुद्ध चुनाव में खड़ा करवा दिया गया और कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को यहाँ तक की अपने भाई सुरजीत सिंह को भी मुझे हराने के लिए।लगा दिया गया था।


इनके विधानसभा क्षेत्र में 8 (आठ) जिला पंचायत क्षेत्र सम्मिलित है जिसमे
से केवल नागपुर क्षेत्र से राजेश साहू कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में विजयी हुए है शेष 7 (सात) क्षेत्रों में कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाब कमरों के पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण
पराजित हुए हैं। गुलाब कमरों के नेतृत्व मे भरतपुर- सोनहत विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस
पतन की ओर गिरती जा रही है।
इसलिए आपसे निवेदन है कि कांग्रेस पार्टी को बचाने के लिए गुलाब कमरों के विरूद्ध
जाच कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों पर कार्यवाही के संबंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा ही है साथ ही उसकी प्रतिलिपि नेता प्रतिपक्ष
छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ चरण दास महत, पूर्व उपमुख्यमंत्री
टी. एस सिंहदेव और अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी जिला एमसीबी अशोक श्रीवास्तव को भी प्रेषित की है।


पूर्व विधायक गुलाब कमरों द्वारा मेरा विरोध किया गया और मोती सिंह के पक्ष में वोट मांगा गया जिस कारण मैं चुनाव में पराजित हो गया। कमरो जी के इस कृत्य से मैं
काफी दुखी हूँ और अधिकाश कार्यकर्ता भी दुखी हैं। श्री कमरो जी चाहते हैं कि कोई भी आदिवासी चेहरा भरतपुर- सोनहत विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मेरे बराबरी में तैयार ना हो जिस कारण पार्टी क्षेत्र में कमजोर हो
रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *