मनेन्द्रगढ/आगामी 12 अप्रैल दिन शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव का पावन पुनीत धार्मिक कार्यक्रम झगड़ा खंड रोड स्थित श्री श्री 1008 दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में धूमधाम एवं अत्यंत उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है
इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु हनुमान सेवा समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें किए जाने वाले समस्त आयोजन पर सर्व सहमति से निर्णय लिए गए इस संदर्भ में समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आगामी 11 अप्रैल दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ मंदिर परिसर में होगा जिसकी समाप्ति 12 तारीख शनिवार को 10:00 बजे होगी इसी क्रम में श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन 12 अप्रैल शनिवार को प्रातः 7:30 बजे से विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो कि श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर साइ मंदिर विवेकानंद चौक पुराना नगर पालिका चौक गांधी चौक शीतला मंदिर श्री राम मंदिर से होते हुए फवारा चौक से चलकर वापस श्री हनुमान मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी तत्पश्चात
पूजा अर्चना एवं आरती के बाद हवन होगा।

इसी दिन दोपहर 12:00 से विशाल भंडारा प्रसाद वितरण होगा शाम 7:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा समिति के सदस्यों ने समस्त धर्म परायण प्रबुद्ध नागरिकों से सपरिवार इन सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का अनुरोध किया है आयोजित बैठक में समिति के नरेंद्र अरोड़ा विनोद सोनी राम नारायण अग्रवाल रामदास सोनी पंकज गोयल सुशील ताम्रकार प्रशांत अग्रवाल प्रवीण यादव सुनील गुप्ता पुरुषोत्तम गुप्ता पंडित शिवकुमार तिवारी पिंटू ताम्रकार विकास अग्रवाल लवकुश गुप्ता नवल किशोर सोनी जुगल सोनी एवं वार्ड नंबर 6 के पार्षद ओम प्रकाश जायसवाल वार्ड नंबर 7 के पूर्व पार्षद गोविंद जायसवाल आदि भी उपस्थित रहे