एमसीबी जिले के चिरमिरी क्षेत्र में अवैध ईंट भट्टों पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की है.
अवैध ईंट भट्ठों के खिलाफ खनिज विभाग का एक्शन मोड़
एम सी बी / एमसीबी जिले के चिरमिरी क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों पर खनिज विभाग की टीम ने शिकंजा कसा है. बड़ा बाजार, कुरासिया ओपन कास्ट माइंस, पोड़ी ग्राम पंचायत सहित कई इलाकों में नियमों को ताक पर रखकर अवैध ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा था.
खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 37 अवैध ईंट भट्ठों पर छापा मारा और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

ईंट भट्ठा संचालकों की दबंगई, अधिकारियों से की बहस : कार्रवाई के दौरान अवैध ईंट भट्ठा संचालकों की दबंगई भी देखने को मिली. कई संचालकों ने खनिज विभाग के अधिकारियों से बहस शुरू कर दी और उन पर गंभीर आरोप लगाएं. हालांकि, विभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी और कई ईंट भट्ठों को सील कर दिया.

लगातार जनप्रतिनिधियों द्वारा अवैध ईंट भट्ठों की शिकायतें मिल रही थीं. इसी के आधार पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई. सभी अवैध संचालकों को नोटिस जारी किया गया है और जब्ती की कार्रवाई की जा रही है- दयानंद तिग्गा, जिला खनिज अधिकारी, एमसीबी
